कालापीपल(बबलू जायसवाल)शुजालपुर श्रावण के पावन अवसर पर आयोजित एक दिनी धार्मिक आयोजन श्रीकृष्ण चरित्र में शामिल होने विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी 26 अगस्त को शुजालपुर आएंगी। आयोजक रामवीरसिंह सिकरवार ने बताया 26 अगस्त को शुजालपुर मंडी स्थित मंडी समिति प्रांगण क्रमांक 3 में कार्यक्रम होगा।कार्यक्रम प्रातः10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक रहेगा।