रिपोर्ट- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशनों, औऱ रेल यात्रियो एवं रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा के दायित्व आरपीएफ एवं जीआरपी के हाथ में है। जिसके लिये रेलवे स्टेशन डोंगरगढ़ में R,P,F प्रभारी निरीक्षक उप.नि., स.उप.नि. व स्टॉफ एवं G,R,P, प्रभारी उप निरीक्षक व स्टॉफ द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मेटल डिटेक्टर, लाउडहेलरो का उपयोग कर स्टेशन में सुरक्षा के मद्दनेजर हर जगहो ट्रेनों को चेक किया गया है तथा रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया, खण्डहर बिल्डिंग, नवनिर्मित बिल्डिंग, FOB एवं सभी संवेदनशील जगहों को चेक किया जा रहा है, एवं निरंतर निगरानी किया जा रहा है।