हर घर तिरंगा अभियान की अलख जगाने जनअभियान के छात्रों ने लिया संकल्प,,
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम जो कि मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद व महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्विद्यालय के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम BSW व MSW प्रथम वर्ष जो कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रीठी अध्ययन केंद्र में प्रत्येक रविवार को जनअभियान परिषद के परामर्शदाताओं को द्वारा संचालित की जाती हैं। आज सत्र 2023-234 की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन के साथ कि गई। कार्यक्रम में श्री रतिलाल रैदास जनपद सदस्य रीठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। साथ मे जनअभियान परिषद के विकासखण्ड समंवयक श्री अरविंद शाह जी की उपस्थिति रही। उन्होंने पाठ्यक्रम की विशेषता व उपयोगिता को विस्तृत रूप से सभी छात्रों को उद्बोधन के दौरान बताया। साथ ही कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत शासन प्रशासन के द्वारा पहल की जा रही है, जिसके लिए सभी छात्र छात्राओं ने इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। साथ ही सभी छात्र छात्राओं को निःशुल्क पाठ्यक्रम की पुस्तकें सभी पंजीकृत छात्र छात्राओं को वितरित की गईं। कार्यक्रम संचालन के साथ साथ परामर्शदाता शरद यादव ने पाठ्यक्रम में शामिल विषय जो नई शिक्षा नीति में शामिल हैं एवं जनअभियान के app संचालन के संबंध में चर्चा की। वहीं परामर्शदाता अरुण तिवारी द्वारा संचालन की प्रक्रिया को बताया और पुस्तक वितरण के साथ प्रवेशिका की जानकारी परामर्शदाता गोवर्धन रजक द्वारा दी गई। एवं पाठ्यक्रम की विषयवस्तु व असाइनमेंट व प्रोजेक्ट कार्य के बारे में शिवनी गुप्ता एवं मध्यप्रदेश जनअभियान के क्षेत्रीय भ्रमण पर रोशनी सिंह ने चर्चा की। प्रवेश प्रक्रिया में पहले आओ, पहले पाओ के अंतर्गत cmcldp पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 है, जिस छात्राओं को प्रवेश लेना है, अध्ययन केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। आज के इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के मो.मुस्तकीम खान, के साथ प्रस्फुन/नवांकुर संस्था के सदस्यों की उपस्थिति रही।
हरिशंकर बेन