कटनी (10 अगस्त) –मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में रीवा में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कटनी जिले के समस्त निकायों के कुल 2 लाख 38 हजार 499 हितग्राहियों के खातों कुल-22.99 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित किये गये। इस प्रकार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अतंर्गत माह जून में 22.99 करोड़ रूपये व माह जुलाई में 22.94 करोड़ रूपये को मिलाकर कुल 68.92 करोड़ रूपये जिले के हितग्राहियों को अंतरित अब तक किये जा चुके हैं।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने भी विकासखण्ड बड़वारा के ग्रामों का भ्रमण कर ग्राम पंचायतों में आयोजित मुख्यमंत्री श्री चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखा व सुना। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह भी उपस्थित रहे।
लाड़ली बहना योजना की महिला हितग्राहियों को तृतीय किस्त अंतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिले के समस्त जनपद पंचायतों में पंचायत स्तर पर एवं नगरीय निकाय में वार्ड स्तर पर किया गया। उक्त कार्यक्रम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अध्यक्षता व मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। दोपहर 12.30 से 1.30 तक स्थानीय कार्यक्रम सम्पन्न किये गये व 1.30 से माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के वेबकॉस्ट का सजीव प्रसारण को देखा व सुना गया। कार्यक्रम के दौरान लाड़ली सेना में पंजीकृत महिलाएं स्थानीय नागरिक सहित अन्य लोग शामिल हुए।