रिपोर्ट महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ – धर्मनगरी डोंगरगढ़ महावीर प्रांगण शिव भक्तों की बैठक सम्पन्न हुई सावन के पुरुषोत्तम मास में बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर रूप में बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा 12 अगस्त 2023 शनिवार को दोपहर 2 बजे महावीर मंदिर प्रांगण से निकला जाना तय किया गया जिसमे श्री महाकाल मंदिर सिंघोला राजनांदगांव के प्रमुख पवन डागा जी व नीलू शर्मा जी ने बताया बाबा 12 बजे डोंगरगढ़ पधारे गे जिसमे सर्वप्रथम मां बम्लेश्वरी मंदिर में शिव शक्ति का मिलन पूजा अर्चना ततपश्चात महावीर मंदिर प्रांगण में हरिहर का मिलन पूजन के बाद मंदिर प्रांगण से पालकी नगर भ्रमण के लिए निकलेगी जिसमे अखाड़ा,धुमाल, शिव लीला,भजन टोली,झांझ मंजीरा,डमरू टोली, बाबा की पालकी,बाजा गाजा,महाकाल झांकी का दर्शन भक्तो को मिलेगा सभी महाकाल भक्त पारंपरिक वेशभूषा पुरुष वर्ग कुर्ता पैजामा/धोती बनियान महिला वर्ग साड़ी/सूट में उपस्थित होवे व जिन मार्गो से पालकी जानी है उन स्थानों पर समाजो व संगठनों द्वारा स्वागत पुष्प वर्षा की व्यवस्था की जाय ये प्रयास करे माताएं अपने घर मे बच्चो को शिव पार्वती,हनुमान राम कृष्ण जी की वेशभूषा में तैयार कर के लाये
लाइव भजनों की रहेगी प्रस्तुति जिसमे नगर के भजन गायक निखिल जैन,मयूर बिंदल व मयंक बिंदल के भजनों का आनंद बाबा भक्तो को मिलेगा
इन मुख्यमार्गो से निकलेगी पालकी जिसमे महावीर मंदिर से शीलता मन्दिर एक्सिस बैंक रोड, गोल बाजार, श्री हनुमान चौक,सेठ पारा, जयस्तंभ चौक,टॉकीज चौक, रेलवे चौक,बुधवारी पारा, भडारी चाल,जैन मंदिर रोड़,भगत सिंह चौक,मुन्नु बाबा गली, नया बस स्टैंड, पिपलेश्वर महादेव मंदिर कचहरी चौक, ठेठवार पारा शिव मंदिर में महाआरती प्रसादी समापन किया जाना तय किया गया। बैठक में मुख्य रूप से राजनांदगांव से महाकाल भक्त पवन डागा, नीलू शर्मा,योगेश पांडे ,राजेश डागा जी प्रशांत अग्रवाल,राकेश यादव हेतल भोजवानी, भावेश शर्मा पुनीत ठकर,गोलू ठाकुर, प्रह्लाद सिन्हा, ओमकार सिंह ठाकुर, चन्द्रभान साहू डोंगऱगाव से सुनील टावरी साथ ही नगर के सभी समाज प्रमुख समिति संगठन व राजनैतिक दल के सदस्य व नगर के वरिष्ठजन उपस्थित रहे जिसमे सुनील तापड़िया,विश्वनाथ यादव, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आशीष शुक्ला, गोपाल खेमका, गोविंद चोपड़ा,अमित जैन,राजेन्द्र कोठारी,सन्तु राव,प्रफुल चावड़ा, राधावल्लभ तापड़िया, गोपाल दम्माणी,मनीष दरगड,विजय अग्रवाल,कैलाश शर्मा,अमित छाबड़ा,वीरेंद्र साहू,विमल अग्रवाल,सुमित मिश्रा,अजय दुबे,भोला सिंह,अभिषेक साहू,रमन डोंगरे,शंशाक काले,गिरीश साहू,नंदू निषाद,समिति के हनी गुप्ता, नीरज चौरड़िया,निशांत शर्मा,रजत देशपांडे,नितिन शर्मा, अक्षय चौरडिया,हिमाशु गुप्ता,अखिलेश गडेवाल,गोलू संगम, ऋषभ दकनिशांत शर्मा,अविनाश पोद्दार,अनुज शर्मा,वरुण अग्रवाल,व संध्या देशपांडे, शक्ति वाहिनी की ज्योति बड़वाईक,अचला ठाकुर,सविता साहू अन्य सभी उपस्थित रहे