आलोट से कपिल जांगलवा की रिपोर्ट
रविवार को आलोट प्रेस क्लब द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर में प्रस्तावित नागदा जिले में आलोट तहसील को शामिल होना है या नहीं इस विषय में एक परिचर्चा का आयोजन कर जनमानस सहित जनप्रतिनिधियों से उनके विचार जाने
परिचर्चा में जनता के सवालों के जवाब देने के लिए विधायक मनोज चावला उपस्थित नहीं हुए हैं जबकि पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार , नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक जैन आलोट प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता योगेंद्र सिंह जादौन उपस्थित रहे जिन्होंने जनमानस के मन में उठ रहे सवालों का जवाब दिया
परिचर्चा में महत्वपूर्ण मोड़ तब आ गया जब जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार ने आलोट को ही नया जिला बनाने की मांग कर दी जिसका वहां पर उपस्थित सभी नागरिकों ने समर्थन कर दिया वही एक नागरिक ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू से भी आलोट को जिला बनाने के संबंध में प्रश्न किया जिस पर पूर्व सांसद को फोन लगाकर उनका मत भी इस विषय में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि आलोट कंजर ग्रसित इलाका है एवं राजस्थान की सीमा से जुड़ा हुआ है अगर यहां पर कुछ भी ला एंड आर्डर की स्थिति बनती है तो जिले से पुलिस फोर्स एवं अधिकारियों को आने में टाइम लगता है , वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नागदा को जिला बनाने की तीन बार घोषणा कर चुके हैं , अभी दावे आपत्तियों का समय हो सकता है कि जब तक आचार संहिता लग जाए ,आलोट को जिला बनाने की मांग उठती है तो मेरा भी समर्थन आलोट के पक्ष में ही रहेगा इस परिचर्चा में नगर के नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि गण एडवोकेट सामाजिक राजनीतिक दल के नेतागण सहित आम नागरिक भी उपस्थित रहे , परिचर्चा के बाद आलोट को जिला बनाने की मांग रखने के लिए जनचेतना मंच के गठन की भी चर्चा हुई