कटनी। विधानसभा चुनावों के पूर्व जिले के थाना प्रभारियों का तबादला अन्यत्र हो जाने के बाद अब धीरे-धीरे जिले के थानों में नवीन थाना प्रभारी पदभार ग्रहण करने लगे हैं। इसी क्रम में आज निरीक्षक आशीष शर्मा ने कोतवाली थाने का पदभार संभाला, जबकि माधव नगर के नवीन थाना प्रभारी के रूप में निरीक्षक मनोज गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया।
गौरतलब है कि निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा कटनी स्थानांतरित होने से पूर्व सागर जिले के देवरी थाने में पदस्थ थे। जबकि माधवनगर थाना प्रभारी बनाए गए निरीक्षक मनोज गुप्ता कटनी आने से पूर्व सिवनी जिले के लखनादौन थान थाने में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ थे। दोनों थाना प्रभारियों के कटनी पहुंचने पर थाने के स्टाफ द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।