कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर दो जवानों को दिलाया गया है डीप डाइविंग का प्रशिक्षण
कटनी।जिले में अब गोवा और कोलकाता से उच्च प्रशिक्षित और अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त डीप डाइवर(कुशल गोताखोर )उपलब्ध हैं।कलेक्टर अवि प्रसाद की दूरदर्शी सोच और निर्देश पर आपदा प्रबंधन के उद्देश्य से बीते दिसंबर और मई -जून माह में जिले के एसडीईआरएफ के 2 जवानों को पहले गोवा के स्पेशल रेस्क्यू ट्रेनिंग अकादमी में और फिर अब कोलकाता की लाइफ सेविंग सोसाइटी में गोताखोरी का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिलाया गया है। जिससे कुशल गोताखोरों के मामले में कटनी की जबलपुर पर निर्भरता अब समाप्त हो गई है।
ज़िले में खुद उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त गहन गोताखोर होने की वजह से बाढ़ -आपदा के दौरान राहत व बचाव की आपात स्थिति में अब जबलपुर से प्रशिक्षित गोताखोरों को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस प्रकार गोताखोरों के मामले में कटनी अब जबलपुर पर निर्भर नहीं है। कटनी जिले में खुद स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कुशल गोताखोर मौजूद हैं।
* घुघरा वाटर फाल में सर्चिंग जारी*
घुघरा वॉटरफॉल में 5 अगस्त को दो व्यक्तियों की डूबने के मामले में डीप डाइवर सहित एसडीईआरएफ के 8 जवान लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। लेकिन लगातार बारिश, पानी की तेज आवक और बहाव की वजह से सर्चिंग कार्य बाधित हो रहा है ।फिर भी जवान सुरक्षा के सभी मानकों का उपयोग करते हुए खोज एवं बचाव बचाव कार्य में निरंतर लगे हैं।
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड राजेश शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर बड़ी-बड़ी चट्टानें हैं ।जिससे राहत और बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है ।बावजूद इसके बिलहरी संगम तक बने तीन स्टाप डेमो में निरंतर सर्चिंग कार्य जारी है।