VIDEO बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने आज गुरुवार 3 अगस्त की रात 8 बजे इसके 15 जलद्वारों को 1.76 मीटर ऊंचाई तक खोला गया।
बीते 36 घंटों से हो रही मूसलाधार वर्षा ने बरगी बांध को लबालब कर दिया। इस दौरान बांध के जलस्तर में दो मीटर से अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। तेजी से बढ़ते जलस्तर और बांध के जलभराव वाले क्षेत्रों में जलस्तर ऊपर उठने की वजह से बांध प्रबंधन ने बांध के गेटों को खोलने का निर्णय लिया, जिसके बाद गुरुवार रात आठ बजे बांध के 15 गेट 1.76 मीटर की ऊंचाई तक खोले गए हैं। इस वजह से नर्मदा के निचले इलाकाें में तेजी से पानी बढ़ रहा है। इसे देखते हुए नर्मदा किनारे बसे जिलों के तटीय क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।