कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद नें ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के टिकरिया में सामुदायिक भवन चोरी हुआ संबंधी प्रकाशित समाचार के संबंध में जिला पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकाशित समाचार के बिन्दुओं की जांच करनें तथा स्वीकृत निर्माण कार्य का पूर्णतः उपयोगिता प्रमाण पत्र, मूल्यांकन प्रतिवेदन सहित कार्य के फोटोग्राफ दो दिवस में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के आदिवासी बस्ती विकास मद अंतर्गत स्वीकृत सामुदायिक भवन की प्रशासकीय स्वीकृति मार्च 2022 में जारी की जाकर सरपंच कैलवारा खुर्द के पदनाम से संचालित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा कटनी के खाते मंे 10 लाख रूपये कोषालय कटनी के माध्यम से ई -पेमेंट से राशि का भुगतान संबंधित निर्माण एजेंसी को किया गया है।
Jansampark Madhya Pradesh