रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
कई गाडियों का हुआ चलान
फोर व्हीलर गाडियों का भी
सही तरीके से ली गई तलाशी
शिकारगंज चौकी प्रभारी गिरीश चंद राय ने दल बल के साथ टू व्हीलर गाडियों का व फोर व्हीलर गाडियों का चेकिंग अभियान चलाया कई गाडियों का चालान भी किया गया साथ में लोगो को हेलमेट लगाकर चलने के लिए सलाह दिया गया फोर व्हीलर गाडियों को सीट बेल्ट लगाकर चलने के लिए प्रेरित किया गया मौके चौकी प्रभारी, सिपाही,सुधांसु सिंह, वीर बहादुर, रामकेस पाल,इत्यादि लोग मौके पर उपस्थित रहे