*आधा दर्जन से अधिक गांवों को मिला पेयजल संकट से निजात*
*बारिश के बावजूद पानी आपूर्ति संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर ने कराया त्वरित निदान*
कटनी। बारिश के बावजूद जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायतें सामने आने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से उक्त शिकायतों की जांच कराकर पेज्यजल आपूर्ति बहाल कराई गई। जिससे ग्रामीणों ने राहत भरी सांस ली है।
*नल जल योजना से मिल रहा गंगौटी वासियों को पानी*
जनपद पंचायत कटनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कैलवारा कला के ग्राम गंगौटी में पेयजल संकट गहराने संबंधी शिकायत मिलने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी तत्काल जांच कर निराकरण करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए थे। जांच एवम् मौका निरीक्षण में पाया गया कि गांव में नलजल योजना की उच्च स्तरीय टंकी से गांव में जलप्रदाय किया जा रहा है साथ ही रेट्रोफिटिंग नल जल योजना अंतर्गत स्वीकृत रेट्रोफिटिंग का कार्य भी पूर्ण करा दिया गया है। साथ ही शेष गांव में जलप्रदाय हेतु पुनरीक्षित नलजल योजना के लिए 39.75 लाख का प्राकल्लन बनाकर वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है।
*ग्राम बडारी में दूर हुआ जलसंकट*
इसी तरह विजयराघवगढ़ के ग्राम बडारी अंतर्गत रेलवे साइडिंग मोहल्ला में पेयजल संकट संबंधित शिकायत मिलने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच और निराकरण के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जांच की गई। जिसमें पाया गया कि ग्राम बडारी में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना संचालित है। योजना अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने, नल कनेक्शन प्रदाय करने, उच्चस्तरीय टंकी का निर्माण और सैंपवेल निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही योजना में खनित नलकूप में 5 हॉर्सपावर की मोटरपंप स्थापना संबंधित कार्यवाही भी पूर्ण कर ली गई हैं। जांच में पाया गया की रेलवे साइडिंग मोहल्ला गांव की मुख्य बसाहट से करीब 4 किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के दूसरी ओर स्थापित होने के कारण पाइप लाइन बिछाकर पानी की सप्लाई किया जाना संभव नहीं है। इसकी वजह से एक एक पृथक प्राक्कलन 45.55 लाख रुपए का तैयार किया गया है। साथ ही उक्त बसाहट में 3 हैंडपंपों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। साथ ही 1 नवीन नलकूप खनित कराकर ग्राम पंचायत के माध्यम से उसमें 2 हॉर्स पावर का मोटर पंप स्थापित कर पेयजल सप्लाई प्रारंभ कराई गई है।
*तैयार की गई 34.04 लाख की कार्ययोजना*
वहीं ग्राम हरैया, खमहरिया और भनपुरा नंबर 2 में पेयजल उपलब्धता संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि उक्त तीनों ग्राम में नलजल योजना के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। रेट्रो फिटिंग नलजल योजना का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। शेष गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइप लाइन बिछाने और नल कनेक्शन प्रदाय करने के लिए योजना तैयार कर 34.04 लाख की लागत का एस्टीमेट वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया गया है।
*गुडेहा में बंद पड़े हैंडपंपों में हुआ सुधार*
विजयराघवगढ़ के ग्राम गुडेहा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 के आदिवासी मोहल्ले में बंद पड़े हैंडपंपों के संबंध में शिकायत संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सुधार कराए जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिए गए थे। निर्देश के पालन में उक्त क्षेत्र में हैंडपंपों में सुधार कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल की गई है।