कटनी (3 अगस्त ) -ढ़दिव्यांगता किसी भी व्यक्ति के जीवन यापन में बाधा न बने और उसे शासन की योजनाओं का हर संभव लाभ मिल सके, इसको लेकर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के सजग संवेदनशील और सक्रिय प्रयास निरंतर जारी है। एक दिव्यांग मजदूर द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष सहायता का आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर उन्होंने उसके इलाज के लिए भरसक प्रयास किए बल्कि इलाज संभव न हो पाने की दशा में तत्काल उसे निशक्त पेंशन योजना का लाभ दिलाया।
दिव्यांग ने की थी मदद की गुहार
ग्राम तिलगवां रीठी निवासी दृष्टि बाधित आदिवासी गरीब मजदूर रामू पिता पहंडू भूमिया द्वारा विगत दिवस कलेक्टर श्री प्रसाद को एक आवेदन प्रस्तुत कर अपनी दिव्यांगता की वजह से जीवन यापन में आ रही परेशानियों को चलते मदद के लिए गुहार लगाई गई थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उसे तत्काल बुलाकर नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक के माध्यम से उसकी आंखों की जांच कराई गई।
जांच उपरांत इलाज के हर संभव रास्ते तलाशे गए। लेकिन नेत्र ज्योति काफी कम होने तथा नेत्र विकार का इलाज संभव न होने की दशा में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीठी को रामू की सामाजिक सुरक्षा निशक्त पेंशन योजना का लाभ दिलाए जाने निर्देशित किया गया।
बना विकलांगता प्रमाण पत्र, स्वीकृत हुई पेंशन
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा द्वारा मेडिकल बोर्ड के माध्यम से रामू भूमिया का विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाया गया। साथ ही सीईओ जनपद पंचायत रीठी द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र के आधार पर तत्काल उसका पेंशन प्रकरण स्वीकृत करा कर उसके बैंक खाते में पेंशन की राशि अंतरित की गई।