कटनी (2 अगस्त ) –स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान वगत सप्ताह जिले के दो उपस्वास्थ केन्द्रों में पदस्थ 2 सी.एच.ओ एवं 2 ए.एन.एम द्वारा उपचाररत गर्भवती महिला को प्रसव हेतु जिला चिकित्सालय रिफर करनें तथा गर्भवती महिलाओं की एएनसी के दौरान नियमानुसार एक भी जांचें नही किये जाने पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के. आठया को संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब करनें के निर्देश को दिए गए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वास्थ्य महकमें को प्रसव के रेफरल प्रकरणों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की किये जाने के निर्देश दे रखे है। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को स्पष्ट निर्देश दिए है कि संस्थागत प्रसव कराये जायें, अनावश्यक रूप से सामान्य प्रसव के मामलों को रेफर नहीं किया जाये। साथ ही गर्भवती महिला की एएनसी के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक जांचें पूर्ण कराई जायें। इन सब मामलों में कोताही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इन स्वास्थ्य कर्मियों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ दो ए.एन.एम सहित दो सी.एच.ओ को नोटिस जारी किया जाकर दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिन स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है उनमें उपस्वास्थ्य केन्द्र कूडन ब्लॉक बहोरीबंद की एएनएम रीता गुप्ता तथा सीएचओ जितेन्द्र यादव सहित उपस्थ्वास्थ्य केन्द्र बिचपुरा ब्लॉक बड़वारा की एएनएम आरती नागदेवे तथा सीएचओ डॉ सुनील शर्मा का नाम शामिल है। इन चारों स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ए.एन.सी के दौरान उपचाररत गर्भवती महिलाओं की एक भी जाचें नहीं की थी।