कटनी (02 अगस्त )- बुधवार को कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में 15 अगस्त 2021 (स्वतंत्रता दिवस) मुख्य समारोह आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला पांचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत नें जिले में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न कराने सहित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये निर्देश ।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर राकेश चौरसिया, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान शासन निर्देशानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, ध्वज सलामी, गुब्बारों का उडडयन, मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण, मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन हर्ष फायर, मार्च पास्ट प्लाटून कमाण्डरों से परिचय तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाकर शासन निर्देशानुसार पृथक से स्वतंत्रता दिवस 2023 की पूर्व संध्या को अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सीईओ श्री गेमावत ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समरोह के आयोजन के संबंध में शासन द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के कार्यालय प्रमुख को ध्वजारोहण का समय निर्धारित करने के निर्देश दिए। जाकर स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। सीईओ श्री गेमावत ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में ध्वजारोहण के दौरान ध्वज संहिता का अनिवार्य रूप से पालन करनें के निर्देश दिए
बैठक में मुख्य समारोह स्थल में ध्वजारोहण हेतु दंड व ध्वज की व्यवस्था हेतु रक्षित निरीक्षक को निर्देशित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल मे आयोजित परेड मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक रक्षित निरीक्षक के निर्देशन में परेड हेतु जिला पुलिस बल, शशस्त्र पुलिस बल, होमगार्ड, एन.एस.एस, एन.सी.सी, कोटवार को शामिल कर परेड की व्यवस्था करने। परेड रिहर्सल दिनांक व अंतिम रिहर्सल निरीक्षण की दिनांक व समय का निर्धारण करने के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक के दौरान यातायात व्यवस्था, मुख्य कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल, ध्वज दंड पेंटिंग आवश्यक साफ सफाई, मुख्य स्थलों की साफ-सफाई साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था, पुरस्कार वितरण, आमंत्रण पत्रों का मुदृण सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को शील्ड पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिये जाने हेतु नाम प्रस्तावित विवरण सहित उपलब्ध करानें हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति करनें। परेड, पी.टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु प्रथम द्वितीय प्रतिभागियों को शील्ड जिला आबकारी अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यकतानुसार डाक्टरों एवं दवाई व एम्बुलेंस की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यक्रम का दायित्व राजेन्द्र असाटी डाईट एवं सुश्री सीमा जैन को सौंपा गया। जबकि कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग तथा आयुक्त नगर निगम को शहरी क्षेत्र के मार्गाे के गड्डों की फिलिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह मे भाग लेने वाले परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले प्रथम द्वितीय पुरस्कार हेतु 3 सदस्यीय निर्णायक मंडल दल का गठन करने, शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों परिसरों ग्रमा पंचायतों में वृृक्षारोपण करने सहित 14 एवं 15 अगस्त को सार्वजनिक शासकीय अर्धशासकीय भवनों एवं ओव्हर ब्रिज पर प्रकाश व्यवस्था करनें सहित जेल मेन्युवल के प्रावधानों के अनुरूप बंदियों को स्वादिष्ट व्यंजन प्रदाय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुखों को दिए गए।