Mp NEWS CAST -CG प्रभारी महेन्द्र शर्मा बन्टी*
डोंगरगढ़ भारतीय जनता पार्टी डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विजेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की आओ चलें अपना फर्ज निभायें छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि 2 तारीख से जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है या 1 अक्टूबर को होने वाली हैं। ऐसे लोगों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क कर उनका नाम जुड़वाने के लिए पूरी ताकत से कार्य करेंगे ऐसे सभी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता या नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से या अपने बूथ पर जाकर अपना नाम जुड़वाने फॉर्म भर सकते हैं एक जागरूक नागरिक बनते हुए अपने मत का उपयोग करने के लिए अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। विजेन्द्र सिंह ठाकुर ने उन सभी माता-पिता से अपील की है की जिनके बच्चे 1 अक्टूबर को 18 वर्ष के होने को हैं वह सभी अपने बच्चों का नाम सूची में जुड़वाने के लिए मतदान केंद्र में 2 तारीख को आवश्यक रूप से पहुंचे जिनके परिवार में किसी की मृत्यु हो चुकी हैं ऐसे व्यक्ति का नाम कटवा ले, साथ ही मतदाता सूची में त्रुटि सुधार के लिए भी फार्म भर सकते हैं तथा जिनका उम्र 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूरा होने को है वह भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन अवश्य करें। अपना व अपने परिवार का नाम मतदाता सूची में एक बार आवश्यक रूप से निरीक्षण करें चुनाव के समय जब हम मतदान करने जाते हैं तो कई लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं रहते इस कारण से समय रहते अपने परिवार का नाम मतदाता सूची में एक बार अवश्य रूप से अवलोकन करें नाम नहीं होने की स्थिति पर दावा आपत्ति कर पुनः अपना नाम जुड़वाएं
विजेन्द्र सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने से वंचित ना रहे मतदान आपका अधिकार है जिनकी उम्र 18 साल होने को है या जिनका उम्र अट्ठारह पूर्ण हो चुकी हैं। ऐसे युवा छात्र छात्राएं भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं तथा अपना मतदान का समय पड़ने पर उपयोग करें। इस महत्वपूर्ण कार्य को अपनी जिम्मेदारी समझ कर सूची में अपना नाम जुड़वा ले और लोकतंत्र के यहां महाकुंभ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें मतदान हम सबका मौलिक अधिकार है सही ढंग से सही समय पर उपयोग करें जिससे देश वा राज्य का भविष्य के साथ साथ आप सब का भविष्य भी तय हो सके।