कटनी – संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल के निर्देश के अनुपालन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी एक अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन जिले की 1712 आंगनबाडी केन्द्रों में किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिह ने बताया कि संचालनालय स्तर पर से सभी विभागीय कर्मचारियों को 31 जुलाई, 01 अगस्त, 03 अगस्त, 08 अगस्त को बेबिनार से प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने का प्रावधान किया गया है। शासन निर्देशानुसार मुख्य रूप से रैली, पोस्टर, गोद भराई, पोषण दिवस, गृहभेट एवं कन्या महाविद्यालय में संगोष्ठी का प्रावधान रखा गया है।
कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिले के समस्त 1712 आंगनवाड़ी केन्द्रों में दीवार लेखन एवं रैली का आयोजन किया गया इसके साथ ही स्तनपान सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर मंगलवार 1 अगस्त को जिले के 1712 केन्द्रों में मंगल दिवस को आयोजन कर स्तनपान के महत्व को साझा किया गया। जिसमें 25642 गर्भवती एवं धात्री माता सम्मलित हुईं।
Jansampark Madhya Pradeshट