रायबहादुर डा हीरालाल राय पर आधारित प्रश्नोत्तरी के एक विशेष विजेता को अपने परिवार की ओर से किया पुरुस्कृत
अब तक इस प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं करीब 12 हजार प्रतिभागी
=============================================================
कटनी। समूचे देश में कटनी की खास छवि बनाने वाली “कटनी को जानें” प्रतियोगिता के माध्यम से कटनी नगर के बहुआयामी विशिष्ट व्यक्तित्व रायबहादुर डा हीरालाल राय के जीवन परिचय, उनके नगर और देश के विकास में दिए योगदान से नई पीढ़ी को अवगत कराए जाने पर महान इतिहासकार डॉ. राय की वर्तमान चौथी पीढ़ी के वंशज निशांत राय द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद, जिला प्रशासन और सहयोगी संस्थाओं रेडक्रॉस सोसायटी और इनटेक चैप्टर कटनी की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे इस प्रतियोगिता के आयोजन से न सिर्फ प्रभावित और प्रसन्न हैं बल्कि स्वयं को गौरवान्वित भी महसूस कर रहे हैं कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से उनके पूर्वज महान इतिहासकार रायबहादुर डा हीरालाल राय के बारे में समूचे देश को जानकारी भी मिली।
*की थी विशेष पुरुस्कार की घोषणा*
उल्लेखनीय है कि इस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से 4 एपिसोड के जरिए रायबहादुर डा हीरालाल राय के जीवन, योगदान और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने पर रायबहादुर डा हीरालाल राय के वंशज अधिवक्ता निशांत राय द्वारा अंतिम एपिसोड में एक विशेष विजेता घोषित कर उसे अपने परिवार की ओर से 1000 रुपए का नगद पुरस्कार दिए जाने का आग्रह कलेक्टर श्री प्रसाद से किया था। जिसे कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसके बाद 28 जुलाई को डा हीरालाल राय पर आधारित प्रश्नोत्तरी के 4 विजेताओं के अतिरिक्त एक विशेष विजेता का चयन रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से किया गया। जिसमें इमलिया निवासी 16 वर्षीय वैष्णवी कोरी ने विजेता होने का गौरव हासिल किया। जिसे मंगलवार को कलेक्टर श्री प्रसाद और निशांत राय द्वारा प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर निशांत राय द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद को आभार स्वरूप विद्वद् रत्न राय बहादुर डॉ हीरालाल राय स्मृतिग्रंथ भेंट किया। इस अवसर पर इनटेक चैप्टर कटनी के मोहन नागवानी, राजेंद्र ठाकुर आदि की मौजूदगी रही।
*देश के लिए मिसाल बना यह अभिनव प्रयोग*
कटनी जिले के स्वर्णिम इतिहास, विविधताओं और विशेषताओं सहित जिले के महान व्यक्तित्वों की जीवन गाथा को संपूर्ण देश के पटल पर रखे जाने कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा किया गया यह अभिनव प्रयोग देश के लिए एक मिसाल और अन्य जिलों के लिए प्रेरक प्रसंग साबित हो रहा है। इस अभिनव प्रयोग की सराहना करते हुए अधिवक्ता निशांत राय ने इसके लिए कलेक्टर श्री राय और जिला प्रशासन कटनी का आभार व्यक्त किया।
*जुलाई माह में 3 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग*
विश्व रेडक्रॉस दिवस 8 मई से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक आयोजित की जा रही कटनी को जानें ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता नित नए आयाम स्थापित करती जा रही है। अब तक इस प्रतियोगिता में देश के कोने कोने से 11763 प्रतिभागी भाग ले चुके हैं, जिनमें से 1644 प्रतिभागी जिले की सीमा से बाहर के थे। वहीं जुलाई माह में इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या 3190 थी। जिनमें से 442 प्रतिभागी जिले से बाहर देश के कोने से इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh