रिपोर्टर महेंद्र शर्मा
राजनांदगांव।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में संस्था के प्राचार्य डॉ. के. एल टांडेकर जी के मार्गदर्शन में स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि जी के नेतृत्व में दिनांक 01/08/2023 को स्वीप क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों द्वारा परिचय पत्र निर्माण हेतु महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर में आज कुल 64 फॉर्म फॉर्म 6 में भरवाएं गए। वोटर हेल्प लाइन एप की मदद से फॉर्म 6 में फॉर्म भरवाने से 18 वर्ष पूर्ण हुए समस्त विद्यार्थियों का परिचय पत्र के लिए एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन हुआ।
इस क्लब के माध्यम से महाविद्यालय में उन विद्यार्थियों का वोटर कार्ड बनाया गया जिनका अभी भी परिचय पात्र नहीं बना है। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों पर जिन विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष हो गयी है। मतदाता परिचय पात्र बनाने हेतु आवेदन पत्र भरवाया गया।
उक्त कार्यक्रम में स्वीप कैम्पस एम्बेस्टर विनोद कुमार टेम्बुकर एवं टिकेश्वरी देवांगन के साथ स्वीप सदस्य एवं रासेयो स्वयंसेवी गीतांजली साहू, वीनस साहू, दिव्या, अभिषेक देवांगन, शालिनी देवांगन सौरभ एवं अन्य विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही।