महेन्द्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ*-
ग्राम पंचायत मक्काटोला के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रिका प्रसाद ताम्रकार 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। जिसके बिदाई एवं सम्मान कार्यक्रम ग्रामवासियों ने आयोजित किया जिसमें गांव वालों ने त्यौहार मानकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। सर्वप्रथम सर जी का ग्राम पंचायत, ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, शिक्षकों एवं शाला विकास समिति के लोगों ने अपने तरफ से श्रीफल,शाल,मोमोंटो ,श्रीफल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। उसके बाद ग्रामीणों ने राऊत नाचा के साथ सर को मक्काटोला स्कूल प्रांगण से लाल बहादुर नगर तक स्वागत करते,नाच गाने के साथ खुशियां मनाते विदाई सम्मान दिया। जिस पर सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रिका प्रसाद ताम्रकार ने सभी का भावुक होकर धन्यवाद आभार प्रकट किया,। इस पर ग्राम पंचायत मक्काटोला के प्रधान हेमलाल वर्मा ने कहा कि ताम्रकार सर के द्वारा ही मुझे प्राथमिक शिक्षा मोतीपुर स्कूल में मिला है उनके आशीर्वाद से आज मैं यहां तक पहुंचा हूं। विदाई सम्मान कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मक्काटोला प्रधान हेमलाल वर्मा, माध्यमिक शाला प्रधान पाठक वंदना कंवर, ग्राम प्रमुख चुरामन सोनी,चमरू नेताम , नरेंद्र ठाकुर, सचिव -हिरेन्द्र निषाद, भोज ठाकुर, परमानंद साहु,घनाराम साहू,पंच – संतोष बंजारे,रवि पटेल, ईशवरी कंवर, श्रीमति बुंदा बाई, बिंदाबाई ठाकुर, हेमंत साहु,खेमलाल टंडन, रत्ना सिन्हा के अलावा शिक्षक के पुरे परिवार, पुरे शिक्षक गण , पंचगण, ग्रामवासी एवं स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।