कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर आपदा और आकस्मिक दुर्धटना से मृत चार प्रकरणों में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर के निर्देश के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी प्रमोद चतुर्वेदी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विपत्तीग्रस्त परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में वर्णित प्रावधानों के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत कर दी है। एस.डी एम श्री चतुर्वेदी ने बताया कि जिन प्रकरणों में सहायता राशि मंजूर की गई है उनमे वंशरूप वार्ड कटनी निवासी आवेदक रूपेश वंशकार पिता मुन्ना वंशकार तहसील कटनी जिला कटनी का पुत्र अहान आयु लगभग 03 वर्ष की विगत 03 जुलाई 2023 को शाम लगभग 3ः00 बजे लापता हो गया था। जिसका शव आवेदक के मकान के पीछे पूर्व दिशा में बनी बडी खदान में सायं 6ः00 बजे मिला था।
इसी प्रकार ग्राम पथवारी तहसील बड़वारा जिला कटनी अंतर्गत महानदी में बने स्टॉप डेम में विगत 18 जुलाई 2023 को समय लगभग 2ः30 बजे ग्राम भजिया निवासी लकी पिता ओमकार असाटी की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी।
एक अन्य प्रकरण मंे ग्राम परसेल निवासी आवेदक उदय पिता पूरनचंद तिवारी का पुुत्र सानुज तिवारी पिता उदय तिवारी आयु लगभग 07 वर्ष विगत 29 जुलाई 2023 को शाम लगभग 8ः00 बजे ग्राम के सुखाडी नाला के दुरधटा घाट से अचानक गिर गया एवं आगे जमुनिया घाट के पास दिनांक 01 जुलाई 2023 को मृृतअवस्था में मिलनें पर आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चतुर्वेदी नें बताया कि इसी प्रकार ग्राम बेहड़ीकलां तहसील बड़वारा जिला कटनी में विगत 29 जून 2023 को लगभग 2ः00 बजे अयांश कुशवाहा पिता महेन्द्र कुशवाहा की खेत में भरे पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी।