कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी रीठी को राधे राधे स्वसहायता समूह ग्राम भरवारा जिला कटनी के विक्रेता द्वारा माह अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक का खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य दुकान तखला में प्रदर्शित होने के कारण वितरित न करने तथा शिकायत के बाद भी कार्यवाही न किये जाने पर एकीकृत बाल विकास परियोजना रीठी के परियोजना अधिकारी को तीन दिवस के भीतर समक्ष मे उपस्थि होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री प्रसाद को राधे राधे स्व-सहायता समूह ग्राम भरवारा की अध्यक्ष सावित्री बाई ने शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि राधे राधे स्व- सहायता समूह का उठाव कोड तखला दुकान मे प्रदर्शित होने तथा सदस्यों के नाम प्रर्दशित होने की शिकायत पूर्व मे भी उक्त समूह के द्वारा संबंधित विभाग में की जाकर खाद्यान्न दिलाये जाने का आग्रह किया गया था।
जारी नोटिस में उल्लेखित किया गया है कि महिला बाल विकास के द्वारा राधे राधे स्वसहायता समूह की गलत मैपिंग के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। जिसके कारण राधे राधे स्व- सहायता समूह को एकीकृत बाल विकास परियोजना का खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित होना पडा। कलेक्टर ने नोटिस में उल्लेखित किया है कि इस लापरवाही के लिए क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे।