रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी के मधुर वेयर हाऊस में 1करोड़ 23 लाख के अनाज घोटाले के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। वेयर हाउस संचालक ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि शिकायतकर्ताओं का अनाज वेयरहाउस में रखा ही नहीं गया और वे हर जांच के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि मधुर वेयर हाऊस के संचालक प्रेम शंकर राय ने स्वयं मैनेजर की शिकायत की है और जांच में विशेष महत्वपूर्ण बिंदुओं को खुलेतौर पर शामिल करने का आग्रह किया है। संचालक का कहना है
कि व्यापारियों ने कब,किस वाहन से अनाज वेयर हाउस में रखा गया है,वाहन मालिक सहित हमे बताये।व्यापारियों द्वारा दवाव इसलिए बनाया जा रहा कि हमारे यहां पर पदस्थ मैनेजर की धोखाधड़ी पकड़ने के बाद उसकी शिकायत मेरे द्वारा की गई थी और कुठला पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया गया है।। जिसको चलते व्यापारियों को पैसे मिलने की मुश्किल बढ़ गई।संचालक ने कहा कि हमारे ऊपर दवाव बनाया जा रहा है ताकि जो मैनेजर को रकम दी गई वह वापिस मिल सके।