कलेक्टर अवि प्रसाद ने विद्युत यांत्रिकीय लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार गौतम को अनुबंध के अनुसार निर्धारित समयावधि मे निर्माण कार्य पूरा न करनें तथा कार्य संभावित लक्ष्य के विपरीत पाये जाने तथा जानबूझकर पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में वीरेन्द्र कुमार गौतम के उक्त कृत्य को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम-1965 में वर्णित प्रावधानों के विपरीत मानते हुए सकारण जबाव 03 दिवस के अन्दर समक्ष में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई को स्वीकृत पुल की प्रगति के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि कटनी के कटनी बीना सेक्शन के रेलवे कि०मी० 1229 1-2 पर कटनी दमोह मार्ग में रेलवे कासिंग 112 पर आर०ओ०बी० का निर्माण मझगवा फाटक पर लाईन सिप्टिंग के कार्य को संभावित लक्ष्य अनुबंध अनुसार 28 फरवरी तक उक्त निर्माण कार्य पूर्ण करानें की समय-सीमा निर्धारित थी। किन्तु उदासीनता के चलते उक्त कार्य समय-सीमा मे पूर्ण नहीं किया जा सका।