कटनी (18 जुलाई ) – एन.डी.बी योजना में स्वीकृत पुल परियोजना अंतर्गत विजयराघवगढ़ बरही मार्ग के कि०मी० 5/2 में छोटी महानदी में उच्च स्तरीय निर्माण कार्य एवं बरही विजयराघवगढ़ कि०मी० 1/8 छपावन नाले में विजयराघवगढ़ कारीतलाई मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य अनुबंध अनुसार निर्धारित समयावधि पूर्ण नहीं करने पर कलेक्टर अवि प्रसाद नें श्री प्रमोद गोटिया अनुविभागीय अधिकारी पी०आई०यू० लोक निर्माण विभाग कटनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी नोटिस में निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण न किये जाने के कारण नागरिकों को होने वाली परेशानी को अत्यंत निराशाजनक एवं जानबूझकर पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता का घोतक मानते हुए म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम-1965 में वर्णित प्रावधानों के विपरीत माना जाकर कारण बताओ नोटिस का जवाब 03 दिवस के अन्दर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।