कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर के विकास व हित में अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। जिससे शहर के विकास को गति मिल रही है। इसी कड़ी में थाना तिराहा से शासकीय चिकित्सालय होते हुए मुड़वारा स्टेशन तक जाने वाले मार्ग का नामकरण लाडली लक्ष्मी पथ करने एवं जागृति पार्क में लाडली लक्ष्मी वाटिका की स्थापना करने महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की मंशानुसार पूर्व में हुए परिषद में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित सम्मानीय सदस्यों द्वारा किया गया था। निगम परिषद के पारित प्रस्ताव के परिपालन में निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे ने स्वीकृति प्रदान की है। जिससे कि अब कोतवाली तिराहा से मुड़वारा स्टेशन तक जाने वाले मार्ग को लाडली लक्ष्मी पथ के नाम से जाना जाएगा तो वही जागृति पार्क में लाडली लक्ष्मी वाटिका की स्थापना भी की जाएगी। लाडली लक्ष्मी वाटिका की स्थापना होने से जागृति पार्क की सौंदर्यता में चार चांद लग जाएंगे