मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा रतलाम द्वारा रतलाम जिले में पदस्थ प्रभारी उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ डी के जैन द्वारा विभागीय अनियमितताओं की अधिकता एवं विभागीय कर्मचारियों कर्मचारियों से अवैध वसूली करने की लगातार शिकायतों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न स्तर पर डॉ जैन की शिकायत जिला कलेक्टर रतलाम प्रमुख सचिव एवं विभागीय मंत्री प्रेम सिंह पटेल को की थी ।
संघ के पत्र के आधार पर प्रस्तुत प्रतिवेदन कलेक्टर रतलाम को प्रस्तुत किया गया था । जिस पर संज्ञान लेते हुए डॉ डी के जैन को संचनालय द्वारा निलंबित कर दिया गया है निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं संभाग उज्जैन निर्धारित किया गया है ।
शासन के उक्त आदेश पर हर्ष व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने विभागीय मंत्री,विभागीय सचिव एवं कलेक्टर रतलाम को धन्यवाद ज्ञापित किया है डॉ डी के जैन के निलंबन से विभागीय कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है ।