रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम् के अमृता सभाकक्ष में 11जुलाई मंगलवार को सायं 4 बजे से मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के इंजीनियर संदीप कुमार,मोहम्मद जुबेर, अनूप कुमार एवं भुवन कम्पनी के ठेकेदार अरूण शर्मा, नरेन्द्र सिह के साथ बैठक रखी गई। जिसमें म.प्र. तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव न.पा.उपाध्यक्ष अभय वर्मा
नगरपालिका विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, सीएमओ नवनीत पाण्डेय सहित नगर के समस्त 33 वार्डाें के पार्षदगण उपस्थित रहे। जिसमें निर्णय लिये गये कि, नगरीय क्षेत्र के समस्त वार्डों में सीवेज लाइन हेतु 146 करोड़ की सीवेज ट्रीटमेंट लाइन योजना सर्व प्रथम कायाकल्प की सड़कों के निर्माण के पूर्व पाईप लाईनें डालकर सड़क निर्माण कार्य कराया जावेगा। जहॉं कच्ची रोड है जिसमें टेंडर लगे हैं उनको प्राथमिकता से पहले सीवर लाइन डालकर कार्य पूर्ण करना है। जैसे – जैसे सीवर लाईनें डलेंगी उन स्थानों पर नगर पालिका द्वारा रोड निर्माण कार्य कराया जावेगा। सीवर लाईन का कार्य बरसात के मौसम में कराया जाना है। 30 मीटर तक सीवर लाईनें डलने पर चेम्बर का निर्माण कार्य कराया जावेगा। प्रत्येक घर पर पाईप लाइन लगाकर छोड़ना है, इस योजना की कुल लंबाई 171 किलोमीटर जिसमें 5 किलोमीटर तक का पाईप आ चुका है। सर्व प्रथम नगर की पक्की सड़कों पर सीवर लाईन डालने का कार्य आरंभ किया जावेगा । उसके बाद नगर में अन्य कच्ची सड़कों पर सीवर लाईन डालने का आरंभ किया जावेगा । फूटा कुॅआ से दशहरा मैदान की रोड पर सीवर लाईन डालने का कार्य शीघ्र आरंभ किया जावेगा। आगामी 10 दिनों की कार्य योजना प्रदान की गई जिसकी समीक्षा बैठक आगामी 10 दिवस बाद 22/072023 को की जावेगी। इसी के साथ बैठक का समापन किया गया।