रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम।अग्रवाल समाज नर्मदापुरम की महत्वपूर्ण बैठक आज 11 जुलाई मंगलवार को सेठानी घाट स्थित अग्रसेन विश्रांति भवन में आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत मां नर्मदा की पवित्र भूमि नर्मदापुरम में 30 जुलाई को अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन समिति द्वारा 103वें परिचय सम्मेलन अयोजित किया जाना नियत किया गया है। समाज मीडिया प्रभारी उमंग अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने सेठानी घाट स्थित अग्रसेन विश्रांति भवन में अग्र बंधुओ की बैठक को संबोधित कर सम्मेलन को सफल बनाने की रूपरेखा प्रस्तुत कि, साथ ही समाज को सचेत करते हुए कहा कि हमें अपने राजनीतिक भविष्य स्वयं तैयार करना होगा, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में होने वाले चुनावों में पूरी शक्ति को एकत्रित कर, तैयार रहकर अपने स्वाभिमान की लडाई लडना होगी। कार्यक्रम में भोपाल से मंजू गुप्ता, मुकेश सिंघल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती पूनम अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री गीता अग्रवाल भोपाल,ने अपने विचार सभी सामाजिक बंधुओ के समक्ष रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्मदापुरम अग्रवाल समाज अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने की एवं अतिथि के रूप में विनोद बंसल भोपाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल थे । मीटिंग में दिन निर्धारित करते हुए तय किया गया कि 30 जुलाई को होशंगाबाद में 103वा युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। नर्मदापुरम क्षेत्र की महिला पदाधिकारी श्रीमती भारती अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, अनामिका अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, गीता मित्तल, साधना अग्रवाल निरुपमा अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थिति रहे । साथ ही नर्मदापुरम में पहली बार होने जा रहे युवक युवती परिचय सम्मेलन में हम लोग घर घर जाकर बच्चों के पंजीयन कराएंगे और रिश्ते करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही तय हुआ कि पंजीयन निशुल्क किए जाएंगे और परिचय पत्रिका भी प्रकाशित की जाएगी ।