रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं एएसपी अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में और पथरौटा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में पथरौटा पुलिस की टीम द्वारा आर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी में दुकानों में की गई चोरी में शातिर चोर गोविन्दा उर्फ चिटका पिता शेरु कुमरे उम्र 25 वर्ष निवासी घोड़ केम्प थाना पथरोटा जिला नर्मदापुरम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से किराना सामान कुल मशरुका 30,000/- रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण –
फरियादी शुभम पिता संजय जैन उम्र 27 साल निवासी गाँधी नगर इटारसी वार्ड क्रमांक 19 ने रिपोर्ट किया कि मेरी आर्डिनेंस फैक्ट्री प्रशासन से उक्त दुकान किराए पर लेकर 27 साल से दुकान चला रहा हूँ, मैंने दिनांक 06/07/23 को रात्रि 08:30 बजे दुकान बंद कर ताला लगाकर घर गाँधी नगर इटारसी चला गया था, जब दिनांक 09/07/23 को सुबह 09:00 बजे दुकान खोलने आया तो देखा कि मेरी दुकान का ताला एवं बगल की दीवाल टूटी थी, तो मैंने अन्दर घुसकर मेरी दुकान का स्टाक देखकर सामान का मिलान किया जो मेरी दुकान से किराना सामान चोरी हो गया है जो कुल कीमती कैमरा सहित लगभग 30,000/- (तीस हजार) का चोरी हो गया है, कृपया कर चोर की तलाश कर कार्यवाही करने की कृपा करें। रिपोर्ट पर अप.क्र. 221/ 2023 धारा 457.380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा चोरी के संबंध में प्राप्त निर्देशों के आधार पर एसडीओपी इटारसी के नेतृत्व में उक्त प्रकरण में थाना पथरौटा द्वारा संयुक्त टीम चलाकर, उक्त अपराध की विवेचना एवं माल मुलजिम की तलाश पतारसी के लिये गठित की। प्रकरण की विवेचना के दौरान टीम द्वारा संदेशीयानों से बारीकी एवं हिकमत अमली से पूछताछ करने पर गोविन्दा उर्फ चिटका पिता शेरु कुमरे के बारे में उक्त घटना दिनांक को रात्रि में घुमना बताया गया है जिसे थाना लाकर बारीकी एवं हिकमत अमली से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया एवं माल मशरुका आर्डिनेंस फैक्ट्री के बने कन्डम क्वार्टर में टेक में छुपाकर रखा मौके पर जाकर मशरुका बरामद किया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में एवं मालमशरुका बरामद करने में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, सउनि के.पी. खेड़ले, प्रआर 583 रीतेश प्रआर 659 जमना प्रसाद यादव आर.589 सियाराम तेकाम, आर.894 टीटू मर्सकोले, प्रआर (चालक) 447 कन्हैयालाल गौर, सैनिक 22 संजय चौरे की अहम भूमिका रही हैं।