विभागीय जानकारियां प्रदान नहीं करने में लापरवाही बरतना पड़ा भारी
कटनी (11 जुलाई) – जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने एवं वांछित जानकारियां जनपद स्तरीय अधिकारियों को उपलब्ध नहीं कराए जाने के फलस्वरूप सख्त कार्यवाही करते हुए, जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत पोंसरा के सचिव विनोद नायक पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए श्री नायक का मुख्यालय जनपद पंचायत कटनी नियत किया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा दो लाख रुपए की धन राशि आहरित करने के बाद नाली निर्माण कार्य नहीं कराया जाना, नल जल योजना से संबंधित जानकारियों और अभिलेख को प्रस्तुत नहीं करना, पूर्ण, अपूर्ण और अप्रारंभ कार्यों हेतु आहरित राशियों की जानकारी चाहे जाने पर, निर्देशों की अवहेलना करते हुए संबंधितों को उपलब्ध नहीं कराई गई। ग्राम पंचायत सचिव पोंसरा विनोद नायक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना,स्वेच्छाचारिता और पदीय दायित्वों के विपरीत कृत्य किए जाने के कारण सीईओ श्री गेमावत ने पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम में वर्णित प्रावधानों के तहत निलंबित किया। निलंबन अवधि में श्री नायक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी