कटनी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को जिले की लाड़ली बहनों के बैंक खातों में दूसरी किश्त की अंतरित की। इस अवसर पर जिले भर में उत्सवी माहौल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल जगमोहनदास वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर लाड़ली बहनों से संवाद करते हुए योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा महिला हितग्राहियों के साथ बैठकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना।
इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद जयनारायण निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों लाड़ली बहना एवं अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।