कटनी ( 10 जुलाई )- विपणन वर्ष 2023-24 में ग्रीष्मकालीन मूंग उड़द उपार्जन हेतु उपार्जन केन्द्र गोदाम स्तरीय बनाये जाकर 31 जुलाई 2023 तक उपार्जन कार्य किया जाना है। विगत वर्षाे में उपार्जित तथा क्रय विक्रय से मूंग एवं उड़द की भंडारित मात्रा का बल्क में रिसाईकिलिंग गोदाम स्तर पर वर्तमान उपार्जन कार्य में होनें की संभावना है। विगत वर्षाे की गोदामों में भंडारित मूंग एवं उड़द की मात्रा को बल्क में रिसाईकिलिंग रोकने हेतु गोदामों में भंडारित मात्रा का सत्यापन किये जाने जाने हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद ने तीन सदस्यीय दल का गठन किया है।
गठित दल में संबंधित क्षेत्र के नायब तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक एवं प्रतिनिधि म.प्र.वेयर हाउससिंग लाजिस्टिक कॉपोरेशन को सदस्य नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अनुसार रबी सीजन 2020-21 एवं 2021-22 की उपार्जित मूंग एवं उड़द जिले के गोदामों में निस्तारण उपरांत नेफेड तथा मार्फेड के खाते मे भंडारित है यह मात्रा जिले मे सेन्ट्रल वेयर हाउस एवं मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग लाजिस्टिक कॉर्पाेरेशन के स्वयं एवं संयुक्त भागीदारी योजनान्तर्गत संचालित निजी गोदामों मंे भंडारित