कटनी ( 10 जुलाई )- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार स्वीप गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने एवं आगामी विधान सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत 2018 के दौरान कम रहा है। ऐसे मतदान केन्द्रों मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए स्वीप गतिविधि के अंतर्गत जिले के समस्त महाविद्यालय, जिले के समस्त हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्यों क्षेत्र अधिकारी के अंतर्गत आने वाले समस्त आगनवाड़ी सहायिकाओं, पटवारी, ग्राम कोटवार के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश प्रदान किए गए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने विधानसभा वार ऐसे मतदान केन्द्र जिसका मतदान 70 प्रतिशत से कम रहा है पर स्वीप गतिविधियां संचालित करने संबंधित अपने स्तर से निर्देशित करने हेतु विधान सभावार 32 स्वीप कोर्डिनेटर स्वीप केम्पस एम्वेसेडर एवं चुनाव प्रभारी नियुक्त किये गए है।
संबंधित विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी को उपरोक्त अनुसार निर्देश जारी कर कार्यवाही सुनिश्चित कर गतिविधि प्रारम्भ करने एवं विधान सभावार मतदान 2018 की टर्न आउट रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय जिला कटनी में प्राप्त कर 70 प्रतिशत से कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर स्वीप गतिविधि संचालित करने सम्बंधित अपने स्तर से संबंधित को निर्देशित करेंगे।
विधानसभा वार संबंधित विभागों के स्वीप कोर्डिनेटर एवं स्वीप केम्पस एम्बेसेडर एवं चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाकर पत्र अनुसार निर्धारित अवधि में विभाग पर जन जागृति एवं स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर फोटोग्राफ एवं विडिओग्राफी रिकोर्ड कर सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) श्री के. के. डेहरिया जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र की मेल आई डी ेअममच्रेाांजदप/हउंपसण्बवउ में प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया