हरिशंकर बेन
सरकारी स्कूलों में भले ही बेहतर शिक्षा देने का दावा किया जाता हो परंतु शिक्षा प्रणाली सुधरने को तैयार ही नहीं हैं। शिक्षक स्कूलों में समय पर नहीं पहुंचते हैं।तो वहीं, समय से पहले ही बच्चो की छुट्टी कर घर चले जाते हैं।जबकि सरकार, बच्चो की शिक्षा पर सालाना लाखो रुपए खर्च करती है ।उसके बाबजूद भी ऐसा प्रतीत होता है जैसे शिक्षक सिर्फ रस्म अदायगी के लिए ही स्कूल आते है।
तभी आज 10 जुलाई सोमवार को रीठी जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शिक्षा बखलेहटा एक शाला एक परिसर मैं 3 बजे ही सारे बच्चों की छुट्टी कर दी जाती है।
जबकि शाला का निर्धारित समय साढ़े दस बजे लेकर साढ़े चार बजे तक किया गया है,,।
वही पर शाला प्रभारी से बात करने पर उन्होंने शिक्षक ना आने और सावन सोमवार होने की बात कही ।
अब ऐसी स्थिति पर देखना यह है कि संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ।
हरिशंकर बेन