कटनी माध्यमिक शाला कुठिया महगवां मतदान केन्द्र क्रमांक 239 के निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतनें पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने सहायक शिक्षक दिवाकर उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विगत दिवस बरही तहसील के निरीक्षण के दौरान फोटो निर्वाचक नामावली से संबंधित फार्माे का अवलोकन करने पर गंभीर प्रकार की कमियां जाने पर अनुविभागीय अधिकारी एवं उप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विजयराघवगढ़ को नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिए थे।
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विजयराघवगढ़ द्वारा प्रस्तावित कार्यवाही पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने श्री दिवाकर उपाध्याय सहायक शिक्षक माध्यमिक शाला कुठिया एवं महगवां बी.एल.ओ मतदान केन्द्र क्रमांक 229 के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की है। निलंबन अवधि में श्री उपाध्याय का मुख्यालय तहसील बरही कार्यालय होगा।