अधिकारी आमजन की समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील और जवाबदेह बनें
कलेक्टर श्री प्रसाद ने समय-सीमा की बैठक में दी अफसरों को हिदायत
कटनी ( 10 जुलाई )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के निराकरण के प्रति और अधिक संवेदनशील और जवाबदेह बनने की नसीहत दी। सेामवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री प्रसाद ने समय-सीमा बैठक में न्यायालयीन प्रकरणों में समय पर जवाब प्रस्तुत करने की हिदायत दी।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी अधिकारियों को हाईकोर्ट में लंबित मामलों के प्रति सक्रियता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित मंडी सचिव देवेन्द्र सिंह ठाकुर तथा गूगल शीट में वसूली प्रकरणों के अद्यतन नहीं करने पर जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र कुमार शुक्ला को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की साप्ताहिक जानकारी नहीं मुहैया कराने पर 11 तहसीलदारों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है ।
गॉंवों में पहुंचे अधिकारी
कलेक्टर श्री प्रसाद ने अफसरों को हिदायत दी है कि वे गांवों का भ्रमण करें और लोगों की समस्याये सुने। साथ ही शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों और विभागीय गतिविधियों की प्रगति पर नजर रखे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी एस.डी.एम. और राजस्व अधिकारियों को और अधिक सक्रियता से कार्य करने की हिदायत दी।
स्थानांतरित कर्मियों को करे भारमुक्त
कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे हाल ही में जिले के भीतर स्थानांतरित किये गये अपने-अपने विभाग के सभी कर्मचारियों को नई पदस्थापना स्थल के लिए भारमुक्त करें । स्थानांतरित सभी कर्मियों का अगले माह का वेतन नई पदस्थापना स्थल से ही दिया जाना सुनिश्चित करें।
स्कूलों से अतिक्रमण हटाएं
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा है कि सभी बी.ई.ओ. तथा बी.आर.सी. अपने-अपने क्षेत्र के शालाओं का निरीक्षण करें और शाला परिसर में अतिक्रमण होने की जानकारी संधारित करें। इस सूची के आधार पर संबंधित क्षेत्र के एस.डी.एम. प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगें।
उर्वरक नमूनों की जांच
कलेक्टर श्री प्रसाद ने उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया कि वे उर्वरक नमूनों की जॉच हेतु अभियान चलायें और लापरवाही पाये जाने पर अनुज्ञप्ति निलंबित करने की भी कार्यवाही की जाये। इसके अलावा पटाखा व्यापारियों के दुकानों का भी भौतिक सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें। गैर सत्यापित दुकानों की अनुज्ञप्ति समाप्त करने की कार्यवाही करने ए.डी.एम. रोमानुस टोप्पो को निर्देशित किया ।
सी.एम. हेल्पलाइन
कलेक्टर श्री प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को दो टूक लहजे में हिदायत दी की सी.एम.हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। श्री प्रसाद ने नगर निगम ,श्रम और सामाजिक न्याय विभाग में लंबित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक मंे संबंधित विभागों ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से निराकृत एवं लंबित आवेदनों की अद्यतन बैठक में प्रदर्शित की ।
बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. शिशिर गेमावत, ए.डी.एम.रोमानुस टोप्पो सहित डिप्टी कलेक्टर आर. के. चौरसिया और प्रमोद चतुर्वेदी सहित विभागीय जिला अधिकारी व एस.डी.एम. मौजूद थे।