सीखो कमाओ योजना से आत्मनिर्भर बन सकेंगे युवा, भाजपा युवा मोर्चा ज्यादा से ज्यादा जिले के युवाओं का पंजीयन कराने में जुटेगा – इंजी. अभय प्रताप सिंह यादव* भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि आज स्थानीय सर्किट हाउस में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजीनियर अभय प्रताप सिंह यादव रहे । प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजीनियर अभय प्रताप सिंह यादव ने जिले के पत्रकारों को बताया कि मैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी को प्रदेश के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सीखो कमाओ योजना आरंभ करने हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में भोपाल के रविंद्र भवन में माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को लांच किया एवं युवाओं के लिए प्रगति के नए द्वार खोल दिए,भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में लगातार युवाओं को सशक्त एवं समृद्ध करने के लिए कदम उठाए हैं, चाहे वह स्वरोजगार मेलों की माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की बात हो चाहे युवा नीति के माध्यम से युवाओं के कल्याण की बात हो, हर संभव प्रयास सरकार ने युवाओं के हित को ध्यान में रखकर किए हैं। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को विकास की मुख्यधारा और उनके स्वरोजगार से जोड़ना है। यह योजना ‘लर्न एंड अर्न’ शैली पर आधारित है और इससे प्रदेश के युवाओं को अपने कौशल में दक्ष होने के अवसर प्राप्त होंगे,पढ़ाई समाप्त होते ही युवाओं के पास अपने कौशल को निखारने का और साथ ही साथ पैसे कमाने का अवसर होगा। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को वैशाखी पर चलना नहीं, अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी। यही योजना युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएगी कांग्रेस सरकार ने युवाओं को हमेशा ठगने का काम किया है ,कभी बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ठगा तो कभी ढोर चराने, ढोल बजाने के नाम पर ठगा वहीं भाजपा सरकार ने युवाओं को हर क्षेत्र में नित नए अवसर देकर उन्हें सशक्त बनाया है।आज मध्यप्रदेश युवाओं के हुनर से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर कदम बढ़ा रहा है। यही एक ऐतिहासिक निर्णय इसलिए भी है क्योंकि सीखते हुए धनोपार्जन के अवसर युवाओं को सामान्यतः नहीं मिल पाते जिस कारण से अक्सर जॉब इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।इस योजना को लांच कर के माननीय मुख्यमंत्री जी ने युवाओं की बहुत बड़ी समस्या का निराकरण किया है, क्योंकि इस योजना से बाहरवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन सभी वर्ग के युवाओं को कार सीखने और कमाने का अवसर प्रदान करने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की पात्रता की बात करें तो 18 से 29 वर्ष के युवा इस योजना के लिए पात्र होंगे, शैक्षिक योग्यता बाहरवीं, आईटीआई या उससे उच्च होगी। प्रशिक्षणार्थियों को मासिक रूप से 8 से 10 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में देने का प्रावधान है, जैसे 12वीं उत्तीर्ण छात्र का 8 हजार, आईटीआई उत्तीर्ण छात्र को 8500, डिप्लोमा कोर्स को 9 हजार एवं इस स्नातक उत्तीर्ण एवं उच्च शैक्षणिक योग्यता को 10 हजार स्टाइपेंड प्राप्त होगा। सीखो कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइटmmsky.mp.gov.in पर जाकर युवा आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से प्रति वर्ष एक लाख युवाओं से अधिक को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य सरकार ने रखा है और यह योजना आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने की ओर लिया गया क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगी। हम आशा करते हैं कि प्रदेश के अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ लेंगे और अपने कौशल को विकसित करके स्वयं को एवं प्रदेश को स्वाबलंबी बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता युवाओं को पंजीयन में बढ़-चढ़कर सहायता करेंगे एवं हर प्रकार से इस योजना को सफल बनाने के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट