पन्ना जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समैनो की मनमानी चरम पर है, महीनों महीनों तक सेल्समैन बेखौफ होकर ग्रामीणो को खाद्यान्न नही बांटते है और खुद ही पूरा खाद्यान्न डकार जाते है, यही कारण है कि आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में ही भाजपा और CM शिवराज मुर्दाबाद के नारे लगे है, जहां सावन सोमवार के पहले दिन लोग विधि विधान से पूजा अर्चना कर भोलेनाथ के दर्शन के लिए जाते है, तो वही पवई विधानसभा के पडरिया ग्राम के लोग सिमरिया मोहंद्रा मार्ग में धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हो गये, आरोप है कि सेल्समैन रश्मि राजा ने ग्रामीणो को करीबन 6 महीनों से राशन नही बाटा है,
जिसको लेकर मजबूर ग्रामीणो ने कांग्रेस नेता अजयपाल लोधी के नेतृत्व में धरना दें दिया, इस दौरान उन्होने जमकर नारेबाजी करते हुए पन्ना कलेक्टर से लेकर BJP और CM शिवराज मुर्दाबाद तक की नारेबाजी की, जिसके बाद आनन फानन में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी, पवई SDM भारती देवी मिश्रा एवं तहसीलदार आस्था चढ़ार मौके पर पहुंची, जिनके द्वारा कड़ी कार्रवाई के बाद ही चक्काजाम शांत हो सका, बताया जाता है कि SDM ने मौखिक तौर पर सेल्समैन को निलंबित करने और बचा हुआ खाद्यान्न वितरित कराने के आदेश दे दिये है।*