जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दर रज्जाक अली शाह द्वारा रफीक खान को सर्व समाज फाउंडेशन इंडिया का युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है एवं मुकेश पाल जी को रामनगर सेवड़ा का किसान मोर्चा ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया है श्री शाह ने अपने उद्बोधन में कहा है कि नियुक्तियों चलती रहेंगी नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष रफीक खान जी एवं मुकेश पाल जी को बधाई दी है सावन के पहले सोमवार की सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है कार्यक्रम का संचालन राकेश झा ने किया एवं आभार नाथूराम रैकवार ने व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित रहे हरदयाल सिंह पाल साहब जिला अध्यक्ष युवा महासभा जिला टीकमगढ़ नीरज पाल राकेश झा रफीक खान नाथूराम रैकवार संजय पाल मुकेश पाल अभिषेक पाल चंद्रेश कोरी राहुल यादव हुकुमचंद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट