सिलौंडी सोसायटी के पास से बसेहरा पुलिया तक( गनहन रोड) लगभग 1किंमी कच्चे मार्ग पूरी तरह खराब हो चुका है । ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव बनाकर इंजीनियर से इस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया है । परंतु मार्ग की लागत अधिक होने के कारण उत्त मार्ग पंचायत सिलौंडी नही बना सकती है । शासन उत्त मार्ग की ठेका की निविदा निकलने में देर कर रहा है । मार्ग में कीचड़ होने
से वाहनों एवँ पैदल खेत जाने वाले किसानों को बहुत बहुत दिक्कत हो रही है । ग्राम के किसान राम लाल पटेल ,राम नाथ राय ,रविन्द्र काछी ,नीरज राय ने बताया कि पिछले कई वर्षों से शासन से रोड बनाने की मांग कर रहे है । जिम्मेदार लोग बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहे है । हम लोग को पैदल या वाहन से खेत आने जाने में बहुत बहुत दिक्कत हो रही है ।
जल्द से जल्द मार्ग बनाया जाए
सचिव ब्रज मोहन गिरी गोस्वामी ने बताया कि
ग्राम पंचायत सिलौंडी में सरपंच उपसरपंच एवं सभी पंचो की सहमति से रोड़ बनाने का प्रस्ताव स्वीकृति हो चुकी है । मार्ग की लागत होने के कारण निर्माण एजेंसी पंचायत नही हो सकती है । जिले से अन्य विभाग के माध्यम से रोड निर्माण हो सकता है ।