कटनी (07 जुलाई ) – प्रदेश के समस्त जिलों मे दो पाहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध 7 जुलाई से 7 सितंबर दो माह विशेष अभियान संचालित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करानें के निर्देश अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पी.टी.आर.आई पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिये गए है।
विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर मे लंबित रिट पिटीशन के अंतर्गत वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करनें के निर्देश दिये गए है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के समस्त जिला पुलिस अधीक्षक को वाहन चालकों द्वारा हेलमेट एवं सीटबेल्ट धारण करने के संबंध मे सभी स्कूलों स्कूलों कालेजों, मोहल्ले-कस्बों तथा सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जागरूकता अभियान चलानेे के निर्देश दिए है। अभियान के दौरान पम्पलेट, फ्लैक्सी, पी.ए. सिस्टम, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ताकि समस्त वाहन चालक हेलमेट एवं सीटबेल्ट आवश्यक रूप से धारण करें।