कलेक्टर ने स्टेट अचीवमेन्ट सर्वे की प्रगति संतोजनक नहीं होने पर जताई नाराजगी
कटनी( 07 जुलाई )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले के विकासखंड बहोरीबंद, ढ़ीमरखेड़़ा, रीठी और विजयराघवगढ़ की स्टेट अचीवमेंट सर्वे की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने रीठी, विजयराघवगढ़, ढ़ीमरखेड़ा और बहोरीबंद के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक से स्टेट अचीवमेंट सर्वे की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर नाराजगी जारी करते हुए स्पपष्टीकरण मांगा है। संबंधितों द्वारा संतोषजनक स्पष्टीकरण जवाब नहीं प्रस्तुत नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
विदित हो कि कलेक्टर श्री प्रसाद को वीडियो कान्फ्रेंिसंग के माध्यम से जिले के शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान स्टेट अचीवमेण्ट सर्वे की कमजोर प्रगति की जानकारी पता चली। जिस पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इसमें वांछित सुधार करने की हिदायत दी थी।