रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव दिनांक 11.जुलाई से 20. अगस्त तक पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के सानिध्य में श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव समिति द्वारा समस्त सिंधी समाज के सहयोग से स्थानिय गुरुनानक वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया जावेगा। समाजसेवी संजय खूबचंदानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस 40. दिवसीय चालिहा महोत्सव का भव्य शुभारंभ दिनांक 11. जुलाई को सुबह 10: बजे पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियो व गणमान्य नागरिको तथा श्रृद्धालुओ की उपस्थिति में पं.दिनेश शर्मा व मंदिर के पुजारी पं जुगल किशोर पांडेय द्वारा पुज्य बहराणे साहिब की पूजा व भगवान श्री झूलेलाल जी कि अखण्ड ज्योति पृज्जवलित के साथ व्रतधारियों के संकल्प बंधन से 40 दिवसीय चालिहा महोत्सव के वृतो की शुरुआत होगी व संजय खूबचंदानी ने यह भी बताया कि दसवी शताब्दी में सिंध प्रांत में मिर्ख बादशाह के अत्याचारो से निजात पाने के लिये हिन्दू लोगों ने, 40 दिनों तक सिंधु नदी के तट पर जल देवता की स्तुति की थी तभी से भगवान झूलेलाल चालिहा महोत्सव मनाया जाता है इस अवसर पर श्री झूलेलाल मंदिर गुरुनानक वार्ड में रोज़ाना विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे सुबह 8- बजे व सायकाल 8. बजे गीत-संगीत, पल्लव , प्राथना ,पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण एवं हर रविवार को सुबह 8 बजे कटाईघाट के तट पर जल देवता की पूजा अर्चना , अखो पल्लव ,आरती ,अरदास ,भजन किर्तन व इत्यादि आयोजन होंगे, इस अवसर पर समिति द्वारा दीनबंधु भंडारा ,कन्या भोज ,शासकीय हॉस्पिटल व बाबा माधव शाह हॉस्पिटल मैं फल वितरण एवं ग़रीबो को राशन वितरण आदि आयोजित किए जाएँगे इस अवसर पर झूलेलाल चालिहा समिति के सर्वश्री तिलोक चंद भोजवानी, श्रीचंद भाटिया, हरीश बहलानी अमर चेतवानी, नेवंद खूबचंदानी, महेश बहलानी, झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष नानकराम ख़ूबचंदानी , सचिव सुनील हसीजा, सुरेश गांधी, अमृत सेवलानी अशोक रोहरा राजकुमार रवीयानी,मदन सेवलानी , आदि जानो ने इस भव्य 40. दिवसीय भगवान श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव के समस्त आयोजन में उपस्थिति प्रदान करने की अपील की हैं,