टनी। सपना रजक पति धनीराम रजक ग्राम जरवाही विकासखंड कटनी की कृषक है कृषक के पास तीन गाय एवं तीन बछड़े हैं जिन से प्राप्त गोबर एवं गोमूत्र का उपयोग फसलों में किया जाता है। महिला कृषक ने आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ग्राम की महिलाओं को एकत्रित कर स्व सहायता समूह बनाया जिसकी वह कोषाध्यक्ष है सपना रजक को मध्यप्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी में पशु सखी का प्रशिक्षण दिलवाया गया। जहां प्रशिक्षक रामसुख दुबे ने पशुपालन से लाभ गाय भैंस बकरियों की विभिन्न नस्लें आवास प्रबंधन चारा संतुलित पशु आहार पशुओं में होने वाले रोग उनका नियंत्रण एवं टीकाकरण तथा दुग्ध उत्पादों आदि का तकनीकी प्रशिक्षण दिया। सपना ने प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्राम मैं स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया तथा ग्राम में भ्रमण कर कृषकों से संपर्क कर पशुशाला की साफ-सफाई पशु आहार एवं वर्षा ऋतु में पशुओं को होने वाले रोग तथा उनके नियंत्रण एवं टीकाकरण की जानकारी दिया। महिला कृषक सुमन कुशवाहा का बछड़ा बीमार होने के कारण पशुपालन विभाग की हेल्पलाइन नंबर 1962 मैं फोन लगाया जहां वाहन के साथ डॉक्टर एवं स्टाफ ने पहुंचकर बछड़े का इलाज किया इंजेक्शन लगाया एवं दवाई दिया जिससे बछड़े की जान बच सकी।