भाजपा नगर मंडल टीकमगढ़ के द्वारा आज नए बस स्टैंड स्थित मुखर्जी चौराहे पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए विधायक राकेश गिरी ने कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली सरकार में मंत्री के रूप में नेहरू सरकार ने तुष्टिकरण की नीति पर चल कर जिन त्रासदियों से देश उबरने का प्रयास कर रहा था तब उन्ही संकंटों को जबरन देश पर लादने का प्रयास किया तो इन्होंने (श्यामा प्रसाद मुखर्जी) खुद को कैबिनेट से अलग कर भारतीय जन संघ की स्थापना और उसके प्रथम अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी. सरकार से उनके मद भेद कई बार देखे गए. डॉ. श्यामा प्रसाद द्वारा देश के लिए किए गए उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता.”
राष्ट्र सदा कृतज्ञ रहेगा
“महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. भारत के लिए उन्होंने जो संकल्प लिए थे, वे सभी एक-एक कर पूर्ण हो रहे हैं. मां भारती की सेवा में उनके बलिदान के लिए यह राष्ट्र सदा कृतज्ञ रहेगा.
पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह यादव जी ने कहा
वर्ष 1901 में तत्कालीन कलकत्ता (कोलकाता) में पैदा हुए मुखर्जी स्वतंत्र भारत के पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया था. उन्होंने ही कश्मीर को लेकर ”नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान” का नारा भी दिया था. लगातार दूसरी बार केंद्र में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया.डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर सुधा सागर रोड स्थित मुखर्जी चौराहे पर भाजपा नगर मंडल टीकमगढ़ द्वारा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरी गोस्वामी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह यादव,जिला महामंत्री पूरन लोधी, नगर मंडल अध्यक्ष रोहित बैशाखिया,पूर्व जिला महामंत्री प्रेतेंद्र सिघई, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मीरा खरे ,नगर उपाध्यक्ष आनंद कुशवाहा, प्रजातंत्र गंगेले,प्रमोद खरे, बंटी तिवारी, प्रकाश यादव, आकाश भटनागर, सूरज कड़ा, लक्ष्मी कुशवाहा, आकाश विश्वकर्मा, प्रिंस टोनी जी, नूर अंसारी सहित वार्ड वासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट