भारतीय जनता पार्टी मंडल सिलौड़ी जिला कटनी का “बूथ सबसे मजबूत” अभियान का बूथ स्तरीय सम्मेलन सम्मलेन श्री मोती कश्यप जी पूर्व विधायक, के मुख्य आतिथ्य , श्री सुरेश सोनी जी प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा मुख्य वक्ता की उपस्तिथि में , अल्पकालिक विस्तारक श्री गजेंद्र मिश्रा जी लखनऊ,के सानिध्य में मंडल प्राभारी श्री धीरेन्द्र सिंग जी, मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय , श्रीमती सुधा सिंग जी , जिला पंचायत सदस्य कु. प्रिया सिंग जी, श्रीमती सुषमा सिंग जी , सरपंच कैलाश चन्द्र जैन ,महामंत्री मनीष बगरी ,मोती हल्दकार एवं मंडल के सभी वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ताओ एवं बूथ के समस्त देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।