सिलौंडी में पूर्व मंत्री श्री मोती कश्यप ने जिला पंचायत कविता पंकज राय जी से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की । साथ ही समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाया का आश्वासन दिया । जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने पूर्ब मंत्री को सिलौंडी से बीजापुरी मार्ग के निर्माण की धीमी गति ,नेगाई में अभी तक नाली निर्माण नही होने , सिलौंडी पंप हाउस से बसेहरा पुल ( गन हन रोड) के पास लगभग 1 किमी में रोड़ नही बनाने के कारण किसानों को रही दिक्कत से अवगत कराया । साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य में पदस्थ डॉ के पी जी हेतु बाहर जाने के कारण मरीज़ों को हो रही दिक्कत से अवगत कराया गया । इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष किशन राय ,जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय ,जिला मंत्री गोविंद सिंह बाग़री आदि वरिष्ठ लोग रहे है