कटनी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी धरमिन्दर सिंह राठौड के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे बाल संवर्धन एवं सरंक्षण सप्ताह (दिनांक 01 से 07 जुलाई 2023 तक) के अंतर्गत दिनांक 01 जुलाई को जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी निलेश कुमार जिरेती एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अनुज कुमार चंसौरिया की उपस्थित में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरौध, कटनी में बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवायें योजना 2015 के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले नुकसान तथा उनसे बचने के उपाय के संबंध मंे जानकारी दी गई तथा बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों के बारे भी जानकारी दी तथा बच्चों से मौलिक कर्तव्यों और नैतिक कर्तव्यो के पालन करने की अपेक्षा की।
छात्र-छात्राओं को ‘‘बच्चों की मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं संरक्षण‘‘ से भी अवगत कराया गया। स्कूल प्रशासन के सहयोग से शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।