कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद द्वारा जिले में अवैध मदिरा का परिवहन करते हुए पाए जाने पर जप्तशुदा बिना नंबर की गाडी हीरो एच.एफ डीलक्स रजिस्ट्रेशन नंबर एम.पी 21 एम आर 4383 तथा कुल 60 बल्क लीटर मदिरा राजसात की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने मोहन साइकिल एवं मदिरा को राजसात किए करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि जिला सतना ग्राम टीकर कलाथाना बडेरा निवासी शेख शहीद पिता रफीक मोहम्मद को नदीपार तिराहा थाना विजयराघवगढ़ के पास 4 प्लास्टिक के गुम्मे मे कच्ची महुआ शराब तथा मोटर साइकिल क्रमांक एम.पी 21 एम आर 4383 जप्त की गई थी।
जिला दण्डाधिकारी श्री प्रसाद ने उक्त राजसात की कार्यवाही थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ के प्रतिवेदन के आधार पर की है।